Saturday, June 01, 2013

Chennai ki Garmi

Most of us identify Chennai with its climate, which is hot, humid and (pardon me for us) horrid. My friends, who have come to Chennai for trainings in their professional career, thanked their good stars once they bid farewell to the city. It seems the 'heat' had got them. The month of May happens to the hottest part of the year, locally known as Agni Nakshatram meaning fiery star. This post is dedicated to Chennai’s the month of May.

चेन्नई में मई का ये महिना,
सोच के ही आ जाये पसीना।  
दूसरे महीनों में नहीं इतनी परेशानी,
मई  की अलग ही है कहानी।   

सुबह के 10 से दोपहर के 4,
बहार निकलने के नहीं कोई आसार। 
सत्तू पानी, मट्ठा, दही
इडली, सांभर और नारियल चटनी। 
मई महीने का यही है भोजन,
संपूर्ण शाकाहारी बन जाता है अपना व्यंजन। 
25 का नारियल पानी मिलता है 40 में,
कोई 19-20 का फर्क नहीं है ये। 

चेन्नई की गर्मी में बदल जाती है सबकी चाल'
सूर्य देवता की कृपा है अपार। 
चेन्नई में मई का ये महिना,
सोच के ही आ जाता है पसीना।